पाली, पाली विधानसभा चुनाव मे नामांकन दाखिल कराने की अंतिम दिन बहुजन समाज पार्टी ने अपने आखिरी वक्त पर पत्ते खोलते हुए सबसे कम उम्र के युवा जोधपुर के लोहावट निवासी संदेश पवार को मैदान में उताराते हुवे सभी को चौंकाया। अंतिम दिन पवार ने अपना नामांकन भरा। और कहा की बि एस पी पार्टी ने एक युवा पर भरोसा जताते हुवे युवाओं को राजनीति में आगे लाने का संदेश दिया है। एक मजबूत और स्वच्छ राजनीति करने करने का बहुजन समाज पार्टी का उद्देश्य रहा है। पवार मिडिया से रूबरू होते हुवे बताया की मेरे जीतने के बाद पाली सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पानी, सड़के, स्वास्थ्य, प्रदूषण,जो वर्षों से समस्या है । उन समस्या के समाधान का जल्द निस्तारण करना मेरा उद्देश्य रहेगा। मेरी पहली प्राथमिकता अंतिम पंक्ति के गरीब लोगो को फायदा पहुचा कर दो वक्त की रोटी और रहने के लिए पक्का मकान का इंतजाम कराना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। शिक्षा को लेकर युवाओं को जो शहर से बाहर पढ़ने जा रहे है। मेरे विधान सभा में उच्च स्तरीय कॉलेज का निर्माण करवाते हुवे बेरोजगार को रोजगार दिलवाऊंगा।
सबसे कम उम्र के युवा को मैदान में उतार सभी को चौकाया बिएसपी ने,,पवार ने पार्टी से दाखिल किया अपना नामांकन,,,,,
