अंजुमन कॉम नागोरी तेलियान का सांतवा सामूहिक विवाह सम्मेलन में 23 जोड़े बने हमसफर

अंजुमन कॉम नागोरी तेलियान का सांतवा सामूहिक विवाह नागोरी तेली कॉलोनी मंडिया रोड में संपन्न हुआ

पाली। प्रवक्ता मोहम्मद अमीन गोरी ने बताया कि सामूहिक विवाह के सदर सईद बेलिम व सेक्रेटरी इमरान खिलजी के नेतृत्व में सातवीं इज्तिमाई शादी के मौके पर राजस्थान सरकार के पूर्व राज्य मंत्री अशरफ अली खिलजी वह राजस्थान तेली पंचायत के महा प्रदेश अध्यक्ष लतीफ ARCO ने सम्मेलन में शिरकत की वा पाली विधायक भीमराज भाटी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रदीप हिंगड़, पार्षद महबूब टी पार्षद अकरम खिलेरी ने सम्मेलन में शिरकत की। सदर सईद बेलिम ने बताया कि इस सम्मेलन में भारत भर के समाज बंधु ने शिरकत कर दूल्हा और दुल्हन को दुआओं से नवाजा। निकाह के कार्यक्रम मौलाना अंसार रजा साहब, मौलाना इलियास, मौलाना इफ्तिखार ने संपन्न करवाया । इस मौके पर याराना क्लब की ओर से दुल्हों की सुरक्षा के लिए हेलमेट भेंट किए गए । समाजसेवी लुकमान खोखर की ओर से प्रत्येक दुल्हन को चांदी का सिक्का प्रदान किए गए वा शादीशुदा जिंदगी कैसे गुजारी जाए इस बारे में प्रत्येक दुल्हन को एक पुस्तक करीना ए जिंदगी किताब जाहिद गौरी ने भेट की।

* इस सम्मेलन की थीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर थी।

*सामूहिक विवाह में सामाजिक बदलाव*
1 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर हुआ सामूहिक विवाह अंजुमन कॉम नागोरी तेलियान के सांतवे सामूहिक विवाह के समारोह स्थल पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के पोस्टर भी लगाए गए । समारोह के दौरान समाज में बैठक लेकर बेटी को पढ़ाने व विद्यालय भेजने पर जोर दिया गया।

2 जगह-जगह कचरा पात्र और स्वच्छता के लगाए पोस्टर

सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज की ओर से स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर स्वच्छता की व्यवस्था पर जोर दिया गया। समारोह स्थल पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए पोस्टर लगाने के साथ जगह-जगह कचरा पात्र भी रखे गए सफाई व्यवस्था पर पूरी नजर रखने के लिए समाज के युवाओं की कमेटी गठित की गई ।

3 दूल्हों की सुरक्षा के लिए उपहार में दिए गए हेलमेट

सामूहिक विवाह में शामिल 23 जोड़ों को निकाह होने के बाद समाज के लोगों ने उनकी सुरक्षा के लिए हेलमेट ऊपहार किए गए।

4. *बुर्को में नजर आई दुल्हने*

समाज में अमूमन तौर पर शादी के जोड़े में दुल्हने नजर आती है लेकिन अंजुमन कौन नागोरी तेलियां समाज में हुए सामूहिक विवाह में विशेष तौर से दुल्हने समाज के पारंपरिक वेश बुर्का में नजर आई। सम्मेलन को सफल बनाने में करीम बेलिम शाकिर गोरी लुकमान खोखर कलाम गोरी साबिर गोरी बाबू भाई पार्षद, सिकंदर गौरी साकिर पीपाड़ मोहम्मद अली इकबाल शाइस्ता रसीद कड़वाड़ा सलीम खत्री अखिल बेलिम असलम गोरी इमरान गोरी शाहिद सैफुल खिलजी मंजूर खत्री युसूफ गौरी आदि लोग जुड़े हुए थे।

सातवीं सामूहिक विवाह का मंच संचालन आमीन गौरी व जाहिद गौरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *