पाली। APL आर्टिस्ट प्रीमियर लीग का आयोजन 2 से 6 अप्रेल तक किया जाएगा। इसे लेकर लाखोटिया महादेव मंदिर में कलाकारों की बैठक हुई। आयोजन समिति के रमेश माली व मोंटी हसन खान ने बताया कि नया बस स्टैण्ड के पास एक एकेडमी में होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले के 80 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। बैठक में लॉटरी सिस्टम से टीमों का चयन किया। जिसमें कप्तान मोहित राठौड़, है अनिल मारू, रमेश सिसोदिया, मुकेश भाटी, दिनेश राणा, राकेश प्रजापत को जिम्मेदारी दी गई। प्रतियोगिता के समापन में जिले के वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा। इस मौके राजेन्द्र सीरवी, राजेन्द्र परिहार, राजू पंडित, प्रमोद परिहार, राजेंद्र वैष्णव, मुकेश भाटी, गोपाल बैरवा, हरी ओम डांगी, संदीप सेजू आदि मौजूद रहे।
पाली जिले के भजन कलाकारों की क्रिकेट प्रतियोगिता 2 अप्रैल से शुरू टूर्नामेंट में 8 टीमे भाग लेगी
