पाली। लोकसभा आम चुनाव, 2024 के तहत पाली जिले में अवैध मदिरा व्यवसाय की रोकथाम पर निरंतर निरोधात्मक कार्यवाही के क्रम में श्री विनोद वैष्णव, जिला आबकारी अधिकारी, पाली के निर्देशन में अलग-अलग टीमों द्वारा विशेष रेड कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत आज बुधवार को आबकारी निरीक्षक वृत पाली संजय अखावत को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम रूपावास की सरहदी सीमा में जैतपुर जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति द्वारा भारी मात्रा में शराब का अवैध रूप से संग्रहण कर रखा है। जिस पर आबकारी निरीक्षक संजय अखावत व दौलत सिंह तंवर, प्रहराधिकारी, आबकारी निरोधक दल पाली मय जाब्ता के रेड कर 25 पेटियों में अंग्रेजी शराब भरी कुल 80 बोतलें व 951 पब्बे व 102 पेटियों में भरी बीयर की 1128 बोतलें, 48 छोटी बोतले व 300 कैन, 558 पेटियों में भरे देशी शराब के कुल 25824 पव्वे व 240 बोतलें तथा 15 पेटियों में भरे राजस्थान निर्मित मदिरा के कुल 466 पव्वे व 72 बोतलें बाकब्जे बरामद कर मुल्जिम जीतू पुत्र पन्नाराम उम्र 23 वर्ष निवासी रूपावास पुलिस थाना पाली सदर जिला पाली को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त जीतू पुत्र पन्नाराम के विरुद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 के तहत आबकारी वृत पाली में अभियोग दर्ज किया गया। जब्त मदिरा की अनुमानित बाजार कीमत 18.11 लाख रुपये है।
18 लाख रुपये की अवैध शराब आबकारी पुलिस ने की बरामद
