ब्यावर,, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर भीम आर्मी एंव आदर्श मेघवाल (मेघवंशी) जागृति सेवा समिति ब्यावर नून्दरी मेघवाल समाज द्वारा अंबेडकर सर्किल पर पहुंचकर बाबा साहब के माल्यार्पण कर नमन किया। भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष हितेंद्र कटारिया ने बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती ब्यावर के चांद गेट स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माला चढ़कर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । भीम सेवकों के द्वारा पूरे शहर भर में बाबा साहब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए वाहन रैली निकाली गई। उसके बाद गांड मारने लोगों के द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बाबा साहब के जीवनी और उनके विचारों के बारे में लोगों को अवगत करवाया और उनके विचारों को अपने जीवन में उतारते हुवे समाज में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने और रूढ़िवादी परंपरा रूढ़िवादी कुरीतियों को दूर करने की अपील की गई। इस अवसर पर भीम आर्मी एंव आदर्श मेघवाल (मेघवंशी) जागृति सेवा समिति ब्यावर नून्दरी मेघवाल समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भीम आर्मी जिंलाध्यक्ष हितेन्द्र कटारिया ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए मीटिंग को संबोधित किया। इस अवसर पर आदर्श मेघवाल मेघवंशी जागृति सेवा समिति ब्यावर अध्यक्ष जोगेन्द्र कुमार हेजू नून्दरी मेघवाल समाज अध्यक्ष भारतराम दामेर राधेश्याम कटारिया हरजीराम पिंडियार,धर्मेन्द्र कुमार हेजू,भारत बाघमार, संजय चौहान, भुपेन्द्रपाल पंवार अशोक गोयल, पुनित गोयल, मनोज जनागल प्रियाशु जोगपाल, आशीष बागोटिया, रसिक मेघवाल, मितेश बागोटिया, शिवांशु कटारिया, जगदीश मेघवाल अविनाश गोस्वामी, जितेन्द्र देपन, मिट्ठालाल जोधावत, कमलेश दामेर, विनोद दामेर, गणेश गोयर, मदनलाल देपन सहित कई भीम अनुयायी सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बाबा साहब की 133 वि ज्यांति मनाई धूमधाम से , किसने क्या कहा न्यूज को पूरा पढ़े,,,
