आमीन अली रंगरेज का पवित्र हज यात्रा 2025 के केंद्रीय हज प्रशिक्षक के लिए चयन हुआ है। रंगरेज 24 व 25 फ़रवरी को केन्द्रीय हज कमेटी मुम्बई में लेंगे 2 दिवसीय प्रशिक्षण।
पूर्व पार्षद आमीन अली रंगरेज हज प्रशिक्षक के रूप में पवित्र हज यात्रा 2025 के लिये राजस्थान से जाने वाले हज यात्रियों को हज यात्रा सम्बंधित जानकारियों के लिये प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से केन्द्रीय हज कमेटी मुंबई ने नई हज पॉलिसी के तहत नई पात्रता रखते हुए प्रथम बार देश के सभी राज्यो के राज्य हज कमेटी के माध्यम से पात्र उम्मीदवारों से कम्प्यूटर बेस टेस्ट (सी बी टी) करवाये गये थे उसी के अनुरूप राजस्थान से भी राज्य हज कमेटी जयपुर के माध्यम से जयपुर में हुए कम्प्यूटर बेस टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा पास करने पर पाली के पूर्व पार्षद कांग्रेस नेता आमीन अली रंगरेज का भी चयन किया है।
उसी के तहत केन्द्रीय हज कमेटी मुम्बई में दो दिवसीय ट्रेनर टू ट्रेनी कार्यक्रम 24 व 25 फ़रवरी को आयोजित हो रहा है। जिसमे राजस्थान के पाली जिले से चयन किया गया है। रंगरेज के हज प्रशिक्षक के रूप में चयन होने पर हज कमेटी सदस्यों, विभिन्न समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजनों ने बधाई दी।
Nice