भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन राजीविका परियोजना की स्वमं सहायता समूह की महिलाओ के साथ आयोजित किया गया।
पाली।भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “वित्तीय साक्षरता सप्ताह” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 24 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा और इसके तहत अग्रणी बैंक कार्यालय, पाली, में विभिन्न गतिविधियों और जागरूकता अभियानों का संचालन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य वित्तीय नियोजन, बचत और जोखिम प्रबंधन, विकास के लिये ऋृण,
आम जनता को वित्तीय जागरूकता प्रदान करना और डिजिटल बैंकिंग, सुरक्षित लेन-देन, कर्ज प्रबंधन तथा बचत योजनाओं के बारे में शिक्षित करना है। इस सप्ताह की थीम वित्तीय समझदारी- समृद्ध नारी , जो व्यक्तियों और समुदाय को सुरक्षित भविष्य के सशक्त बनाने के लिए प्रोत्साहित करने का संकेत देता है।
कार्यक्रम के अंतर्गत, विशेषज्ञों द्वारा लोगों को डिजिटल बैंकिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव और सुरक्षित निवेश के तरीकों पर जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, RBI की ओर से विभिन्न वित्तीय योजनाओं और सरकारी लाभों के बारे में जानकारी देने हेतु प्रचार सामग्री का भी वितरण किया जाएगा।
स्थानीय प्रशासन और बैंक अधिकारी इस पहल का समर्थन कर रहे हैं और लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लें, जिससे वे अपने वित्तीय निर्णयों को और अधिक सुदृढ़ बना सकें।
इस शिविर में उपस्थित श्रीमती रचना दास जिला प्रबंधक IB /CB राजीविका पाली, श्रीमति मुबीना बानो Bpm पाली ब्लॉक राजीविका, इंडियन बैंक मणिहारी शाखा प्रबंधक श्री एस आर मीणा, वित्तीय साक्षरता केंद्र पाली के सेंटर मैनेजर मनीष कुमार ओर राजीविका के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे l