पाली,,,
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ द्वारा जैसलमेर से जयपुर तक युवाओं को नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो “साइकिल यात्रा अभियान ” के तहत पाली के गांधी मूर्ति स्थित पाली पंचायत समिति नेता प्रति पक्ष विजय जोशी व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गणपत पटेल के नेतृत्व में आयोजित कार्यकम में अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट एव NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ पाली पहुंचे। जहां जिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने दोनों का स्वागत किया गया। पायलेट ने जाखड़ द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जो ये यात्रा निकाल रहे हैं उन्हें सराहा और कहा कि आज का युवा बड़ी तेजी से इसकी चपेट में आ रहा है, यात्रा का उद्देश्य युवाओं के नशे से दूर रहने की अपील की। साथ ही राजस्थान के भजन लाल सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि युवा बेरोजगार हो रहे हैं, ओर इधर उधर भटकने पर मजबूर है। प्रदेश में कॉलेज के चुनाव को लेकर भी अपने विचार रखे। सायकिल यात्रा कर रहे युवाओं के साथ गांधी मूर्ति से लेकर नया गांव तक साइकिल चलाकर शहर वासियों को नशा छोड़ो भारत जोड़ो अभियान से जुड़ने का संदेश दिया। इससे पूर्व सचिन पायलट का गांधी मूर्ति पर सभा आयोजित कर स्वागत सम्मान किया गया । कार्यक्रम में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़, पाली विधायक भीमराज भाटी, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी, पाली लोकसभा की प्रत्याशी संगीता बेनीवाल सहित कई कांग्रेसी नेताओं का माला एवं साफा पहनना का सम्मान किया गया । इस दौरान पायलट ने सभा को संबोधित करते हुए युवाओं से नशा छोड़ो भारत जोड़ो अभियान से जुड़े रहने की अपील की और युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
NSUI द्वारा नशा छोड़ो जीवन जोड़ो साइकिल यात्रा,,, पाली कार्यक्रम में कांग्रेस राष्टीय महासचिव व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने की शिरकत युवाओं को नशे से दूर रखना साइकिल यात्रा का उद्देश्य,,,, पायलेट
