साण्डेराव मे पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन, बाजार रखा बंद
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध में शनिवार को साण्डेराव बस स्टैंड से गांव के मुख्य मार्गो से जन आक्रोश रैली निकाली। गांव के लोग एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ सड़कों पर उतर आए और पाकिस्तान की नापाक हरकतों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साण्डेराव बस स्टैंड से गांव की दुकाने सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक बाजार पूरी तरह से बंद रहा। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। इस बंद के माध्यम से स्थानीय लोगों ने यह संदेश दिया कि आतंकवाद किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका और आतंकी घटनाओं की कड़ी निंदा की। इसके बाद एक मशाल जुलूस भी निकाला गया, जो शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और जनमानस को एकजुट करने का प्रतीक था। इस प्रदर्शन में स्थानीय युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ और अधिक सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने यह भी मांग की कि शहीदों के परिवारों को उचित मुआवजा और सम्मान दिया जाए, साथ ही सीमाओं पर सुरक्षा को और मजबूत किया जाए।