उपजिला शिक्षा अधिकारी बलवीर सिंह राणावत की उपस्थिती में ज्योति राठौड़ ने व्याख्याता हिंदी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया।

अरूण बैरवा सुमेरपुर,9461830820

उपजिला शिक्षा अधिकारी बलवीर सिंह राणावत की उपस्थिती में ज्योति राठौड़ ने व्याख्याता हिंदी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया।

राउमावि दुदनी में 2 मई को श्रीमती ज्योति राठौड़ ने व्याख्याता हिंदी के पद पर उपजिला शिक्षा अधिकारी बलवीर सिंह राणावत की उपस्थिती में कार्यभार ग्रहण किया।

Subscribe my youtube channel,Jawai times news Sumerpur ज्योति राठौड़ अपना कार्यभार ग्रहण करती हुई

इस अवसर पर ज्योति राठौड़ का स्थानीय विद्यालय की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया।साथ ही मौके पर उपस्थित उपजिला शिक्षा अधिकारी बलवीर सिंह राणावत ने राउमावि दुदनी विद्यालय व्यवस्था का निरीक्षण भी किया और व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए।

Jawai times news Sumerpur,9461830820

इस अवसर पर पीएम श्री राउमावि सुमेरपुर के बजरंग सिंह चौहान, रा बा उ मा वि सुमेरपुर की प्रधानाचार्य डिंपल चौधरी,चन्द्र शेखर गर्ग , दिलीप सिंह देवड़ा स्थानीय विद्यालय के बाबूलाल , कृष्ण पाल सिंह,गोपाल सिंह, किशोर सिंह,टीकमचंद सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थीयो ने खुशी अभिव्यक्त की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *