मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह, रामासिया का किया निरीक्षण

पाली। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार श्रीमती त्रऋचा चौधरी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पाली द्वारा रिद्धी सिद्धी सेवा संस्थान द्वारा संचालित मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह, रामासिया की विजिट की गई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पाली द्वारा आश्रम में भोजन-पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पुनर्वास करने की प्रक्रिया इत्यादि के संबंध में जानकारी ली। दौराने विजिट रसोई की सफाई, कमरों की सफाई, स्नानघर एवं शौचालयों की साफ-सफाई, मौसम के अनुकूल व्यवस्था उचित पाई गई।

पुनर्वास गृह में बालकों को संतुलित पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाया जाता है। केयरटेकर श्रीमति निकी सागर ने बताया कि पुनर्वास गृह में मन्दबुद्धि बच्चों के आवास, भोजन, शिक्षण एवं योगा की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध हैं। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पाली ने पुनर्वास गृह से मानसिक विमंदित बच्चों के पुनर्वारा के संबंध में भी जानकारी ली। साथ ही पुनर्वास गृह में मिलने वाली सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं तक बालकों की पहुंच सुगम रखने, समय-समय पर बालकों की चिकित्सकीय जांच करवाने तथा बच्चों के रूचि अनुरूप गतिविधियां करवाने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान पुनर्वास गृह प्रबंधक निकी सागर, जीवनराम, दरिया देवी आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *