अरुण बैरवा सुमेरपुर,9461830820
सुमेरपुर उपखंड मुख्यालय पर जनसुनवाई और अटल जन सेवा शिविर आयोजित हुई
पंचायत समिति सुमेरपुर स्थित भारत निर्माण राजीव सेवा केंद्र पर 12 जून को सुबह 10 बजे उपखंड स्तरीय जन सुनवाई और अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार ने बताया कि शिविर में कुल पांच प्रतिवेदन प्राप्त हुए जिनको लेकर सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयो ने भाग लिया।
आमजन की समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र करने के लिए प्राप्त प्रतिवेदन संबंधित अधिकारी को भेजकर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
प्राप्त प्रतिवेदन मे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रोड पर उगी झाड़ी कटिंग, बांकली गांव में बीच रास्ते में लगे टेलीफोन पोल को हटवाने, खाद्य सुरक्षा से वंचित में नाम जुड़वाने हेतु,ग्राम पंचायत कोरटा में सरकारी भूमि के पास अवैध अतिक्रमण हटवाने,और रामनगर गांव में शांति देवी का विद्युत कनेक्शन यथावत रखने हेतु आवेदन आए।


