शेख मसूदी समाज का प्रथम क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ

  1. पाली | शहर में शेख मसूदी मुस्लिम समाज की ओर से पहली बार टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शहर के श्री बांगड़ स्टेडियम में आयोजित किया गया इस टूर्नामेंट में 6 टीमों ने भाग लिया जिसका फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश से आई दो टीम नीमच और खाचरोद के बीच खेला गया जिसमें खाचरोद में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 95 रन बनाएं और दूसरी टीम नीमच ने 9 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजीत दर्द और पूर्व सभापति प्रदीप कुमार हिंगड़ने विजेता टीम को ट्रॉफी और 21 000 का पुरस्कार दिया गया।

और उपविजेता को ट्रॉफी शेख मसूदी समाज की ओर से ट्रॉफी और 11000 का पुरस्कार समाजसेवी भंवरनाथ योगी द्वारा दिया गया। इस दौरान पार्षद भरत राव पार्षद शहजाद अली शेख मसूदी समाज पाली के आयोजन समिति सदस्य मोहम्मद आरिफ ने बताया कि प्रतियोगिता में 6 टीमों ने क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिया था टीम सदस्य मोहम्मद रफीक ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन के दौरान सभी टीम की खाने-पीने और रहने की व्यवस्था पाली शेख मसूदी समाज द्वारा की गई थी।

जिसका फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया जिसमें नीमच टीम विजेता रही । इस मौके पर अलफू भाई अब्दुल अजीज लतीफ भाई कोहिनूर सलीम भाई मालवा अजीज कोहिनूर अज्जू भाई शहाबुद्दीन सलीम खान शकील खान इस्माइल खान जफर खान रफीक खान जुबेद खान इकबाल जावेद मोहम्मद अल्ताफ मोहम्मद आरिफ वसीम खान फिरोज खान आमिर खान नुसरत दरबार निसार खान असलम इमरान सरवर अरबाज सलमान मालवा शाहरुक शाहिद लाला आमिर खान सब्बीर खान इमरान खान अनवर भाई हुसैन खान शालू नदीम खान सभी शेख मुसद्दी समाज का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *