दिलीप परिहार बने मंच के अध्यक्ष,,

जिला अभियंता मंच की कार्यकारिणी का गठन,, परिहार बने मंच के अध्यक्ष

पाली,, अभियंता दिवस को पूरे हर्षोल्लास से मनाने के लिए जिला अभियंता मंच की बैठक का आयोजन किया गया। 7 सितंबर से 15 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए मंच की कार्यकारिणी का गठन किया गया। यह जानकारी देते हुए मंच की प्रवक्ता नीतिज्ञा सीरवी ने बताया की पी डब्लू डी के अधिक्षण अभियंता दिलीप परिहार को अध्यक्ष ,यौधेश चौहान को सचिव और पी एच ई डी के अधिशाषी अभियंता कानसिंह राणावत को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया। कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष पद पर पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के आर ओ राहुल शर्मा ,एस ई पी एच डी मनीष माथुर, एस ई डिस्कोम अशोक मीना, एस ई जल संसाधन बोर्ड नानूराम रौत,ईजी.कवयित्री आयुषी राखेचा और पी एच ई डी की सहायकअभियंता शोभा कुमारी को सांस्कृतिक सचिव, अधिशाषी अभियंता डिस्कॉम मनीष माथुर व विरमा राम सहायक अभियंता आर वी पी एन एल को खेल सचिव, पंचायत समिति पाली के ए ई एन मोहनलाल चौधरी को संगठन सचिव ,लखपत राज सिंघवी, शंभूलाल शर्मा , ओम प्रकाश शर्मा , बजरंग लाल हूरकट को संरक्षक , बी एस एन एल के एम एल रासू व प्रदीप सांड को कार्यक्रम समन्वयक हेमंत पटेल ,दिव्यांशु शर्मा मुख्य कार्यक्रम आयोजक समिति के सचिव व सह सचिव मनोनित किया गया । साथ ही पी डब्लू डी से अचलाराम सोलंकी ,प्रमोद कुमार मुकेशरा जपुरोहित , कुलदीप सिंह,पी एच ई डी से हेमंत पालीवाल, दीपक बघेल, भागिरथ राम, डिस्कोम से महेश जांगिड़, कुलदीप शर्मा , आनंद सिंह नगर परिषद से योगेश प्रजापत , जितेंद्र सोनी को कार्यकारणी सदस्य मनोनीत किया गया । यह कार्यकारिणी अभियंता दिवस को एक नए स्वरूप के कार्यक्रमो के आयोजनों की श्रंखला तैयार करने में जुट गई है। सितंबर 7 से 15 तक क्रिकेट , इंडोर गेम्स, अंताक्षरी , बच्चो के पेंटिंग कम्पटीशन, लाफ्टर शो आदि आयोजन किये जाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *