भारी अतिवृष्टि ने किसानों के सपनो पर फेरा पानी,

भारी अतिवृष्टि से फसले हुई चौपट, किसानों को हुआ भारी नुक्सान,,,

पाली,,जिले सहित प्रदेश भर में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश के चलते खेतो में उगाई हुई फसलो में पानी जमा होने से फसल जलकर नष्ट हो गई। जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ। जिले भर में रोहट सहित अन्य क्षेत्रों में पिछले तीन से चार दिन में हो रही अतिवृष्टि के चलते ज्वार, मूंग सहित अन्य फसल नष्ट हो गई। पाली के भागेश्वर रोड स्थित खेती कर रहे किसान गोपाल राम  कुमावत ने बताया कि मेरी 37 बीघा खेती की जमीन में जवार ,मूंग तील्ली की फसल उग रखी थी और करीब 3 महीने से हम मेहनत कर रहे हैं ताकि अच्छी फसल पैदा हो और बाजार में फसल बेचकर अपने घर का लालन-पालन कर सके लेकिन चार दिन से हो रही अतिवृष्टि के चलते लहराती हुई फसलों को नुकसान हो गया। बारिश के चलते फैसले जलकर नष्ट हो गई। इस बारिश में किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया कुमावत ने बताया कि इस फसलों की देखभाल व उगने में करीब एक लाख रुपए से ज्यादा का खर्चा आया। लेकिन इस नुकसान की वजह से हमारे अरमानों पर पानी भी फिर गया। मंगलवार को रोहट उपखंड में पाली कलेक्टर नमित मेहता ने गांव का दौरा कर किसानों के खेतों में हुई नुकसान का जायजा लेकर अधिकारियों और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *