पाली। जिला क्रिकेट संघ पाली के वरिष्ठ अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने बताया कि जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले गए।
पहले मुकाबले में ड्रैगन क्लब बी ओर नेशनल क्लब पाली के बीच हुआ नेशनल क्लब टॉस जीत कर कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया परंतु ड्रैगन क्लब के सोहन 2 विकेट हेमंत 2 विकेट की घातक गेंदबाजी के सामने नेशनल क्लब 83 रनों पर ही ऑल आउट हो गई जवाब में ड्रैगन बी के सलामी बल्लेबाज चंद्रपाल के 37 रनों की सहायता से 11 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
दूसरा मैच एस के ओर बांगड़ पाली के बीच मे हुआ जिसका रोमांच अंतिम गेंद तक चला और इस रोमांचक मुकाबले में एस के क्लब ने 1 रन से जीत हासिल की एस के क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज सतीस कंडारा के तेजतर्रार 55 रन , चेतन चावडा गोपाल बंजारा 29-29 रनों की सहायता से 155 रन बनाये जवाब में बांगड़ क्लब के ओपनर रिजवान दर्द जी साहसिक पारी 72 रनों के बावजूद अंतिम गेंद पर 154 रन ही बना सकी । मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मनहर भाटी कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश जी शिवाजी क्लब के दिनेश मोदी संजय राठी और भी पाली के कई नाम चिन खिलाड़ी मौजूद रहे
बांगड़ स्टेडियम में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
