” गुगरिया धमकातो भेरू , जम जम करतो आवे “,, गायक पवार
सनातन धर्म से ही हमारी पहचान, धर्म को बचाने में महाराणा प्रताप, शिवाजी ने दी अपनी जान,,,योगी
पाली,,
एक शाम बाबा रामदेव के नाम भक्ति संध्या का आयोजन रामदेव देव रोड स्थित सामुदायिक भवन के प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के युवा नेता भंवरनाथ योगी ने दीप प्रज्वलित कर बाबा रामदेव की तस्वीर पर जोत जलाकर भक्ति संध्या का शुभारंभ किया। भजन संध्या के संयोजक महेंद्र वैष्णव एवं उनकी टीम के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में भंवरनाथ योगी, पाली विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व पर परिषद सभापति महेंद्र बोहरा, नगर परिषद सभापति एवं पार्षद राकेश भाटी , मूल सिंह भाटी, पूर्व पार्षद अशोक आदिवाल सहित आए मेहमानों का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। भजन गायक महेंद्र सिंह पवार ने भटियाणी मां का भजन जाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया ,तो वही योगी ने अपने भाषण में सनातन धर्म के बारे में जनता से अपील करते हुए कहा कि सनातन धर्म की रक्षा को लेकर महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज ने वनों में रहकर घास फूस की रोटियां तक खाई लेकिन किसी की अधीनता स्वीकार नहीं की। साथ ही बाबा रामदेव के भक्तों के बारे में बताया कि पूरे देश भर से बाबा के दर्शन करने के लिए रुणिचा धाम अलग-अलग तरीके से पहुंचते हैं और बाबा उनकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इस तरह बाबा रामदेव भगवान से प्रार्थना करता हूं कि पाली की जनता को हमेशा खुश रखे उनकी मनोकामनाओं को पूरा करें। भक्ति संध्या में एक से बढ़कर एक भजन गायको ने बाबा रामदेव महाराज माता रानी भटियाणी सहित भगवान के भजन गाकर रातभर समां बांधे रखा।