पाली।जिला क्रिकेट संघ पाली के वरिष्ठ अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने बताया कि जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 के चौथ दिन
क्वार्टर फाइनल ड्रैगन क्लब बी ओर केवी क्लब पाली के बीच मे हुआ।
ड्रैगन बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उसके युवा बल्लेबाज महेश ढाका 61 रन जयंत सिंह 50 रनों की सहायता से 20 ओवर में 4 विकेट पर 159 रन बनाये जवाब में केवी क्लब के ओपनर ओर अनुभवी बल्लेबाज सुरेंद्र पारख की शानदार पारी 56 रनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर टिक नही सका जिसके कारण केवी क्लब को हार का सामना करना पड़ा।
ड्रैगन बी की तरफ से सभी गेंदबाजो ने शानदार गेंदबाजी की जितेंद्र सिंह, सोहन लाल , पंकज पूरी ओर सम्राट सिंह ने दो-दो विकेट लिये।
शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले लॉट्स का ड्रैगन ए तथा दूसरा मैच ड्रैगन बी और एस के क्लब के बीच होगा। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मनहर ओर पारस चौधरी कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश जी , शेर सिंह मोहम्मद महबूब सलीम मोतीवाला, रघुवीर सिंह, नसरुद्दीन महादेव मोहम्मद शाहिद गणपत मीणा मोहम्मद इरफान हाजी पदाधिकारी और खिलाड़ी सहित पाली के कई नाम चिन खिलाड़ी मौजूद रहे