आर्टिस्ट क्रिकेट प्रीमियर लीग में कलाकारों ने जमकर लगाए चौके छक्के,

पाली जिला भक्ति संगीत सेवा समिति के तत्त्वधान मेँ नया बस स्टेण्ड के पीछे विजन क्रिकेट अकेडमी ग्राउंड मेँ कलाकारों की चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन चार मैच हुवे । आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक भजन गायक रमेश माली सह संरक्षक भजन गायक महेन्द्र सिंह राठौर ने बताया की पहला मैच श्री राम राइडर्स और श्री श्याम टाइटन्स के बीच खेला गया जिसमे श्री श्याम टाइटन्स विजय रही, दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और पाली किंग्स इलेवन के बीच खेला गया जिसमें राजस्थान रॉयल्स विजय रही, तीसरा मैच अष्ट विनायक सुपर स्टार व रॉयल चेलेंजर्स पाली के बीच बहुत रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें रॉयल चेलेंजर्स पाली की टीम ने जीत दर्ज की, अंतिम वा चौथा मुकाबला, खेतल सुपर किंग्स और बालाजी इलेवन के बीच खेला गया जिसमे आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए खेतल सुपर किंग्स टीम ने पांचवे ओवर मेँ ही जीत दर्ज कर ली । आयोजन समिति के चैयरमेन मुस्तकीम मोंटी हसन खान, और वाइस चैयरमेन राजकुमार वैष्णव ने बताया की चारों मैचो मेँ क्रमश, ऋषभ, हरी ओम डांगी, संजय, कमलेश आदिवाल को मेन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया, कालाक़ारो के स्नेह मिलन और गो माता की सहायतार्थ आयोजित पांच दिवश्य क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियों मेँ भजन गायक गोपाल बैरवा, अशोक झूरिया, प्रमोद परिहार, नरेंद्र पूरी, राजू पंडित, राजेंद्र सीरवी, भजन गायक हेमराज गोयल, मनोज निम्बार्क, दिनेश सिसोदिया, धनश्याम दत्त राही, श्याम शर्मा, मनीष राठौर, मुकेश भाटि, मोहित राठौर, राकेश प्रजापति, अज़ीज़ कोहिनूर, पारस कुमावत, ओम देवड़ा, इंद्र राज ओढ़,आदि कार्यकर्ता जी जान से लगे हुए हैँ, परम पूज्य संत किशन गिरी जी महाराज, और पाली गादीपति आशा कुंवर जी सहित कई गणमान्य भामाशाहों का भी सहयोग मिल रहा हे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *