आरोपी को फांसी की सजा और स्कूल की मान्यता रद्द करने को लेकर स्कूल के बाहर पीड़िता के परिजनों किया प्रदर्शन,,,,
विवेक निजी स्कुल के अध्यापक के द्वारा नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला,,,
पाली,
औद्योगिक थाना क्षेत्र के।समीप विवेक पब्लिक माध्यमिक विद्यालय के बाहर सैकड़ो की संख्या में पीड़ित परिवार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए और स्कूल के बाहर प्रदर्शन करते हुए स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने व दोषी को फांसी की सजा की मांग रखते हुए प्रदर्शन किया। सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दूसरी और स्कूल प्रशासन का कहना है कि अचानक भीड़ अंदर आकर स्टाफ के साथ मारपीट करते हुए उन्हें चोटिल किया। पीड़ित परिवार के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए रास्ता जाम किया। पुलिस द्वारा हस्तशेप करते हुवे रास्ता जाम करने वालो को हटाया ।बता दे कि यह पूरा मामला 22 सितंबर का है जहां औद्योगिक थाना के पास स्थित विवेक पब्लिक माध्यमिक स्कूल जो निजी शिक्षण संस्था है और वहां पर पढ़ाने वाले रवि नाम के अध्यापक ने 4 साल की नाबालिक छात्रा के साल अश्लील हरकत करने का पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया था। हरित की बात तो यह है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी चार दिन तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दिवय भारत न्यूज़ चैनल में न्यूज़ प्रसारित करने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुवे आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया । और आरोपी को जेल भेज दिया गया। वही शुक्रवार को सैकड़ो की संख्या में पीड़ित परिवार व समाज के लोग इकट्ठा होकर स्कूल के बाहर प्रदर्शन करते हुए पीड़ित की मां ने बताया कि हमारी प्रशासन से यही मांग है कि स्कूल की मान्यता को रद्द किया जाए और आरोपी को फांसी की सजा दिलाई जाए।