ऐसा क्या हुआ जो कांस्टेबल ने थाने में ही खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली,न्यूज को पूरा पढ़े,,,

पाली,, बीती रात्रि को औद्योगिक थाने में कार्यरत कांस्टेबल ने बीती देर रात्रि को सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर थाने में अन्य कार्यरत कांस्टेबल दंग रह गए और पास जाकर देखा तो कांस्टेबल के गले में गोली लगी पाई गई। इधर घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है । कांस्टेबल का अपनी पत्नी से काफी लंबे समय से अनबन चल रही थी और इसको लेकर आए दिन दोनों के बीच झगड़ा हुआ करता था । सुसाइड करने से पहले कांस्टेबल ने अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप स्टेटस भी डाला जिसमें लिखा था की ,*आज हम हैं कल हमारी यादें रहेंगी जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होगी * कांस्टेबल भरत चौधरी पुत्र हीराराम चौधरी जो शिवपुरा थाने की नापावास का रहने वाला था और हाल ही में उसने नया गांव स्थित मकान भी बना रहा था। बताया जा रहा है कि घटना से पूर्व उसने अपने भाई को मोबाइल के पासवर्ड भी बता दिए थे। भरत 2015 बैच का कांस्टेबल था और उसकी पत्नी पिंकी भी हाल ही में महिला थाने में कांस्टेबल पद पर कार्यरत हैं। भरत के 8 साल की लड़की है। औद्योगिक नगर थाना प्रभारी पाना चौधरी ने बताया कि भरत चौधरी (27) की रात में ड्यूटी थी। उसके पास खुद की राइफल रखी थी। अचानक जब फायरिंग की आवाज सुनी तो हम लोग कमरे में पहुंचे। वह अचेत पड़ा मिला था। भरत ने राइफल को अपने गले पर रखकर गोली चलाई थी। गोली सिर से निकल कर कमरे की छत में जा लगी। उन्होंने बताया कि जब वह ड्यूटी पर आया तो मालखाने से राइफल निकाली थी। घटना के बाद एसपी चूनाराम जाट भी मौके पर पहुंच सारे घटना के बारे जानकारी ली। शव को बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। सूचना पर मृतक कांस्टेबल के परिजन सहित समाज के लोग थाने पहुंचे। आगे की कार्यवही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *