जैन ने अपने जन्मदिन पर बल्ड कैंप का किया आयोजन, बल्ड दाताओं को बाटे हेलमेट,,

पाली,,
BCM सेवा संस्थान और बीसीएम ग्रुप के डायरेक्टर मगराज जैन का 53 वा जन्मदिन पाली के बापू नगर स्थित लॉटरी क्लब में मनाया गया। जन्मदिन पर पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, नगर परिषद पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, पूर्व पार्षद अशोक बाफना , मेड़तिया स्वीट होम के राजू भाई मेड़तिया, मूलचंद संकलेचा , महिला सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष कुलदीप पवार और इनकी पूरी टीम सहित, सामाजिक संस्थाओं के गणमान्य लोगों ने जैन को साफा ब माला पहना हुए जन्मदिन की बधाई देते हुवे उज्जवल भविष्य की कामना की। दिव्यंग सेवा संस्थान की ओर से जैन के जन्मदिन पर पक्षियों के पानी पीने के लिए परिंडा एव रहने के लिए घोंसला भेट किया जो आकर्षक का केंद्र रहा। जन्मदिन के उपलक्ष में ब्लड कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तो वहीं महिला सुरक्षा समिति के पदाधिकारी ने भी अपना ब्लड देकर इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी निभाई। बल्ड दाताओं को बीसीएम ग्रुप की ओर से हेलमेट वितरण किए गए । ताकि वाहन चलाते समय उनकी सुरक्षा हो सके। तो वही जैन का कहना है कि पिछले 4 सालों से मेरे जन्मदिन पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है ताकि कैंप के जरिए जितने भी यूनिट आए गरीब वह असहाय मरीज को निशुल्क मिलेगा , ताकि उनकी जिंदगी बच सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में बांगड़ अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के सदस्यों ओर बीसीएम ग्रुप के संचालक राहुल जैन, आशीष जैन सहित ग्रुप के सदस्यों का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *