अचलावत हुई सेवानिवृत्त

पाली, 30 सितम्बर। राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय सिंणगारी तोहट से अद्यपिका श्रीमती नीलिमा अचलावत शनिवार को 31 वर्ष की राज्य सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त हो गई।

उनके सेवानिवृत्त पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती मंजुलता बारठ ने उनके उनके कार्य शैली की प्रशंसा करते हुए विद्यालय में शैक्षिक व गैर शैक्षणिक योगफन एवं बच्चों व स्टाफ के साथ व्यवहार की भूरि भूरि प्रंशसा की। विद्यालय स्टाफ ने उनके कार्यकाल के संस्मरण सुनाए। उनका शाल, माल्यार्पण कर स्वावत किया।

नीलिमा अचलावत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके राज्यसेवा के दौरान दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

इस मौके पर घीसुलाल, सन्तोष दवे, अशोक भाटी, प्रियंका शर्मा, योगिता चौधरी, दिव्याशर्मा, राजेन्द्र कविराज, पुष्पलता, मनोहर कंवर, सुमनलता, ज्योति शर्मा, सीमा चौहान, दया शर्मा, श्रवण कुमार, बिशनाराम, ग्रामीणजन, अशोक दवे, छाया, विमल , तृप्ति शशांक व्यास , नन्दनी दवे, रमलकांता, सन्तोष त्रिवेदी, उषा, रेखा दवे मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *