पाली सूरजपोल नाइयों की गली में बुधवार को पानी के हौद में गिरने से एक युवक की मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया।
मृतक के भाई ने बताया पाली निवासी हंसराज पुत्र मोहनलाल जाति सेन ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई हंसराज उम्र 20 बुधवार को दिन के समय घर में पानी भर रहा था। इस दौरान संतुलित बिगड़ने से युवक घर में बने हौद में गिर गया जब युवक होद में गिरा उसे समय घर पर कोई नहीं था। उसकी मां मजदूरी पर गई हुई थी और युवक के पिता सूरजपाल स्थित सेलुन की दुकान में काम कर रहा था। जब उसकी मां मजदूरी कर घर लौटी तो उसने अपने बेटे हंसराज को आवाज़ लगाई काफी देर तक लड़का बाहर नहीं आया तो उसकी मां ने पड़ोस में रहने वाले अपने भतीजे को बुलाया और उसको दरवाजा खोलने के लिए कहा जब भतीजा दूसरी छत से कमरे में पहुंचा तो हंसराज घर में बने पानी के हौदे में गिरा मिला युवक को बाहर निकाल कर परिजन उसे पाली के बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया सूचना मिलने पर पुलिस मौके में पहुंची। युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनो को दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।