पाली,,
औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर स्थित मंगलवार देर रात्रि को माया नगर में अज्ञात बदमाशों ने फ़ोल्डिंग गोदाम में आग लगाकर फरार हो गए। सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस व दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और 3 घंटे की मस्कत के बाद आग पर काबू पाया । तो वही पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर आगे की कार्यवाही शुरू की। जानकारी के अनुसार शहर के अंबेडकर नगर स्थित माया नगर में ओमप्रकाश कुमावत कपड़े का फोल्डिंग गोदाम चलता है जिसमें लाखों रुपए का कपड़ा भरा पड़ा था। कपड़ा व्यापारी गोदाम का ताला लगाकर रात को अपने घर चला गया। तभी बीती देर रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने गोदाम का ताला तोड़ कपड़े में आग लगा दी, साथ ही सी सी टी वी कैमरे का मॉनिटर लेकर फरार हो गए। बदमाशों का कोई पीछा ना करें इसलिए उन्होंने आसपास के मकाने के दरवाजो की कुंडी लगा दी। मौके पर आग बुझाने में फायरमैन गजेंद्र सिंह , नरेंद्र सिंह , वीरम देव , धर्मेंद्र , महेंद्र मंडिया , श्रवण कुमार , हुकमाराम , वाहन चालक श्यामलाल , दिनेश वैष्णव ने तीन घंटे मेहनत कर आग पर क़ाबू पाया ।