शराब के पैसे नहीं देने पर आदतन शराबीयो ने युवक के साथ मारपीट करते हुए घर में की तोड़फोड़,,,,
पाली,,,
औद्योगिक थाना अंतर्गत बीती देर रात्रि को शराब के लिए पैसे नहीं देने पर आदतन शराबीयो ने युवक के साथ मारपीट करते हुए उसके घर में घुस गए ।घर में रखे सामान को तोड़ते हुए युवक और उसके परिवार वालों पर हमला कर दिया जिसके चलते युवक के सर पर चोट आई। वही मंगलवार सुबह पीड़ित परिवार के लोग औद्योगिक थाने में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित की मां ने बताया कि विश्वास पुत्र अशोक राठौड़ सोमवार की रात्रि को घर के बाहर खड़ा था तभी प्रताप नगर मैं रहने वाले करीब 10 से 15 युवक जो आदतन शराबी है मेरे पुत्र से शराब के लिए पैसे की मांग की और जब मेरे पुत्र ने पैसे देने के लिए मना किया तो उसके साथ गाली गलौज करते हुए घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया। उन्होंने घर में तोड़फोड़ करते हुए हमारे साथ धक्का-मुक्की वह गाली गलौज भी की। सभी आरोपियों के खिलाफ हमने औद्योगिक थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है ताकि उनकी गिरफ्तारी हो सके।