*पाली में चिकित्सा विभाग की मिलावट खोरो के खिलाफ कार्रवाई,,,,
पाली, दीपावली के त्योहार पर मिलावट खोलो पर लगाम कसने को लेकर जिला कलेक्टर लंबित मेहता के निर्देशन में चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ इंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा आज मंगलवार सवेरे शहर के सूरजपोल पर दबिस दी गई। कार्यवाही के दौरान बीकानेर से पाली आ रही एक निजी बस की डिक्की से 540 किलो मावा व रसगुल्ला, जप्त किया गया। कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद चौधरी, भूराराम गोदारा, नारायण सिंह राजपुरोहित मय टीम ने कार्रवाई को दिया अंजाम, दीपावली के त्यौहार को देखते हुए मिलावट खोरों के खिलाफ आगे भी जारी रहेगी कारवाई।