पाली,,,सफाई कर्मियों की करीब 25 हजार पदों पर भर्ती को स्थापित नहीं करने और प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत कैंप की अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर वाल्मीकि समाज ने मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में समाजसेवी विनोद कुमार तेजी ने बताया कि स्वायत शासन विभाग राजस्थान सरकार जयपुर ने सफाई कर्मी भर्ती के तहत नगरीय निकाय में सफाई कर्मचारियों की नई भर्ती लागू की थी। उन्होंने बताया कि 4 अक्टूबर 2023 तक अभ्यर्थियों से आवेदन लेते हुवे प्रक्रिया चालू कर दिया था, लेकिन स्वायत शासन विभाग में आचार संहिता का हवाला देते हुए नियुक्ति स्थापित कर दी जिसको लेकर वाल्मीकि समाज में आक्रोश है। वहीं राज्य में चल रहे हैं प्रशासन शहरों के संग अभियान की अवधि को भी आचार संहिता से पूर्व बढ़ा दिया था लेकिन अब उसे भी आचार संहिता का बहाना करके पट्टे जारी नहीं किया जा रहे हैं ऐसे में आम जनता को परेशानी हो रही है । ज्ञापन में किशोर कुमार, सुरेश कुमार ,मोनू आदि वाल, रामचंद्र सहित वाल्मीकि समाज के कई लोग मौजूद रहे।
सफ़ाई कर्मियों को भर्ती रद्द नही करने की मांग को लेकर तेजी के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज में सोपा ज्ञापन,,,,,
