राजस्थान बेसबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन ,अतिथियों के द्वारा विजेता टीम को दी ट्रॉफी,,,,

पाली,, राजस्थान बेसबॉल प्रतियोगिता पाली बेसबॉल संघ द्वारा पाली शहर के आयोजीत किया गया। यह प्रतियोगिता 3 नवंबर से शुरू हुई जो 6 नवंबर तक आयोजित हुई l चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 14 तथा बालिका वर्ग की 6 टीम ने भाग लिया। लड़कों में बीकानेर प्रथम, बाड़मेर द्वितीय तथा पाली और दौसा में टाई अप के साथ तृतीया स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में लड़की की टीम में भरतपुर प्रथम, दौसा द्वितीया, तथा पाली ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमंत सिंह वह सचिव दिनेश कुमार द्वार की गई। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में ओलंपिक संघ सचिव राजेश पाटनेचा तथा शारीरिक शिक्षा शिक्षक किशन मेवाड़ा ,जितेन्द्र सिसोदिया एवं केशर सिंह , लोकेश शर्मा ,समाजसेवी द्वार की गई। राजस्थान के दौसा जिला से रोहित ठाकुर , बीकानेर जिला से मोहन पुनिया, बाड़मेर जिला से सुनील जाट, भरतपुर जिला से तनु, जोधपुर जिला से विजय शर्मा भी शामिल हुए। कार्यक्रम में राजेश पाटनेचा ने अपने उद्बोधन में जीवन में खेल के महत्व को बताया हुआ कहा कि खेलने से मन में एकाग्रता आती है तथा शरीर के मानसिक तथा शारीरिक विकास तीव्र गति से होता है। खेलने से आप अपने लिए एक नया रास्ता खोलते हैं जो आपको अनेक उत्कृष्ठ उचाइयों पर पहुंचाता है। वही केशर सिंह तथा लोकेश ने प्रमुख ध्यानचंद के कहे शब्दों को दोहराते हुए कहा कि आपका खेल ऐसा होना चाहिए कि जैसा न पहले किसी ने खेला हो न कभी आगे कोई खेल सके आपके खेल से ही आपकी पहचान होनी चाहिए इसके बाद खिलाड़ियों को उसके पुरस्कार के लिए विशिष्ट अतिथि द्वार पदक और ट्रॉफी प्रदान की गई, तथा इसके साथ ही इस कार्यक्रम के समापन की घोषणा हेमंत सिंह के द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *