कलयुगी बाप ने अपनी ही बेटी का कत्ल कर पेट्रोल से जलाया शव ,मौके से हुआ हुआ फरार, सिरियारी थाने के इसाली गांव की घटना,,,

पाली ,,जिले में सनसनी मामला सामने आया । जहा एक पिता ने अपनी 32 साल की बेटी का चाकू से गला काटकर कर निर्मम हत्या कर दी। मर्डर के बाद पेट्रोल छिड़ककर शव को आग लगा दी। हत्या के बाद आरोपी अपनी छोटी बेटी के पास गया और खून से सने हाथ धोने लगा। तो खून सने हाथ देख छोटी बेटी के चिल्लाने परआरोपी बाइक लेकर फरार गया। मामला पाली के मारवाड़ जंक्शन के सीरियारी थाना क्षेत्र के ईसाली गांव का है। जहा एक कलयुगी पिता ने अपनी ही 32 वर्षीया बेटी की हत्या कर शव को पेट्रोल डालकर जला दिया। अध जला शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मारवाड़ सीरियारी एसएचओ महिपाल सिंह ने बताया कि मृतका निरमा पुत्री शिवलाल मेघवाल थी। जांच में सामने आया कि ईसाली गांव का रहने वाला शिवलाल मेघवाल सुबह अपनी छोटी बेटी को लेकर बाइक पर बड़ी बेटी निरमा के ससुराल गुड़ा दुर्जन गया । वहां जाकर बोला तुम्हारी बहन के लिए लड़का देखने जाना है। तुम भी साथ चलो। पिता की बात सुनकर निरमा अपने चार साल के बेटे और बहन के साथ बाइक पर रवाना हो गई। रास्ते में जैतपुरा चौराहा पर शिवलाल ने बाइक को रोका। बेटियों के सामने कुंडली घर पर ही भूल जाने का बहाना बनाया। वह छोटी बेटी और अपने दोहिते को चौराहे पर ही छोड़कर बड़ी बेटी को लेकर बाइक पर चला गया। ईसाली से कादु जाने वाले रास्ते में बेटी को जंगल में ले जाकर चाकू से गला काट दिया। इसके बाद बाइक से पेट्रोल निकालकर शव पर छिड़ककर आग लगा दी। बता दे की घटना का कारण बड़ी बेटी से ईर्ष्या रखता था,जिससे चलते घटना को अंजाम दिया। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद वापस जैतपुरा चौराहा पर छोटी बेटी और दोहिते के पास गया। और पास में बने अवाले के पानी में हाथ धोने लगा, जिसे छोटी बेटी ने देख लिया। खून देखते ही छोटी बेटी चिल्लाई। जिसके बाद आरोपी बाइक लेकर भाग गया। वहीं जंगल से गुजर रहे लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू की। बता दे की आरोपी की पत्नी उससे अलग रहती है। 6 बच्चे हैं, जिसमें निरमा सबसे बड़ी बेटी थी। मृतका निरमा अपने पति के साथ गुजरात के गांधीधाम में रहती थी। आज सुबह 6 बजे ही गांव में शादी समारोह में हिस्सा लेने आई थी। मृतका की मां भी अपने बेटे-बेटियों के साथ गांधीधाम में ही रहती थी। आरोपी पाली में अपने गांव में अकेला रहता था। जांच में सामना आया कि पत्नी से अलग रहने को लेकर वह अपनी बेटी को जिम्मेदार मानता था, इसलिए उससे रंजिश रखता था। शव को मोर्चरी में रखवाया और आरोपी की तलाश जारी है।
पिता द्वारा बेटी की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने मृतका की बॉडी हॉस्पिटल में रखवा आरोपी पिता की तलाश शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *