पाली,,,
शिव दल संगठन के राष्ट्रीय प्रमुख संजय बोथरा एब शिव दल महाराष्ट्र राज्य प्रमुख चंदन शर्मा ने संगठन का विस्तार करते हुवे पाली जिले में सनातन व हिंदुत्व को जगाने जैसे उत्कृष्ठ कार्यों करने वाले पाली जिले के लक्षमण भारती गोस्वामी को शिव दल युवा सेना का जिला प्रमुख एव पाली तहसील युवा सेना अध्यक्ष पद पर तो वही शहर प्रमुख पद पर दिनेश कुमावत को अहमदाबाद में स्थित प्रधान कार्यालय में दोनो को पद में मनोनीत कर संघठन के प्रति हमेशा कार्य करने की शपथ दिलाई गई। संगठन की नव नियुक्त दोनों पदाधिकारी के पाली पहुंचने पर *शिवदल* पाली(जिला प्रमुख)केके शुक्ला के सानिध्य में शहर के नया बस स्टैंड स्थित कार्यालय में संघठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा दोनों का माला पहनकर उनका स्वागत किया गया। उसके बाद पाली तहसील की कार्यकारणी बनाते हुवे (युवा सेना जिला प्रमुख) लक्ष्मण भारती गोस्वामी ने पाली शिव दल में युवा सेना शहर प्रभारी के पद पर करण सोलंकी और पाली तहसील युवा सेना अध्यक्ष पद पर राकेश पुरी गोस्वामी को नियुक्त किया गया। संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारी ने अपने शपथ में हिंदुत्व को जगाने व गौ माता की रक्षा करने सहित संगठन को एक नया आयाम देने की शपथ ली। मौजूद संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शिव दल शहर प्रमुख दिनेश कुमावत युवा सेना जिला उप प्रमुख राजवीर सिंह राजपूत युवा सेना शहर प्रमुख तरुण कटारिया शहर मीडिया प्रभारी विनोद पवार आदि मौजूद रहे।