ट्रैफिक विभाग का डेमो ,आप अपने परिवार के लिए अनमोल,, इंचार्ज चारण,वाहन चालकों से हेलमेट लगाने व ट्रैफिक नियमों की पालना करने की करी अपील,,,,,,

पाली,,, सड़क सुरक्षा माह को लेकर वाहन चालकों को हेलमेट लगाने एवं ट्रैफिक नियमों की पालना करने को लेकर ट्रैफिक विभाग के पाली सीओ मृत्युंजय एवं ट्रैफिक इंचार्ज हिंगलाज दान चारण एव सेव एंड लाइफ सिक्योर फाउंडेशन की मदद से पाली शहर के सूरजपोल चौराहे पर डेमो किया गया । बिना हेलमेट एवं वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने पर कैसे दुर्घटना हो सकती है वाहन चालकों को बताया गया। ट्रैफिक इंचार्ज हिंगलाज दान चारण ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि आप ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुवे वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करे वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करें। ताकि एक्सीडेंट होने पर आपकी जिंदगी बच सके। क्योंकि आपके परिवार वाले आपका घर वापस आने का इंतजार करते हैं। आप उनके लिए दुनिया के सबसे अनमोल है। यह डेमो देखकर वाहन चालक भी एक बार तो आश्चर्य में पड़ गए। और जब उन्हें बताया गया कि यह सिर्फ डेमो है तो उन्होंने राहत की सांस ली। वाहन चालकों ने भी यातायात पुलिस वालों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज के बाद हम जब भी वहां चलाएंगे तो हेलमेट पहनेगे और ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे। कार्यक्रम में यातायात को पाली शहर सीओ मृत्युंजय, ट्रैफिक इंचार्ज हिंगलाज दान चारण ट्रैफिक एएसआई प्रेमाराम, मुंशी भंवरलाल, पेप सिंह, ट्रैफिक कांस्टेबल सोहनलाल ,लाल सिंह, क्रेन चालक शिव नाथ, होमगार्ड हेमाराम परसराम दिनेश कुमार सेव एंड लाइफ सिक्योर फाउंडेशन के सदसय के रूप में गोपाल माली, राजू भाई ,बंटी अहुवा सुरेश जोशी आकाश माली रवि कुमार एलएनटी की ओर से संजय मारवाड़ी ,अंसार खान राजू सिंह , महिपालआदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *