पाली 16 मार्च। निर्वाचन विभाग की ओर से होली के पावन दिन 24 मार्च को बीएलओ को बूथों पर बुलाने के आदेश की राजस्थान महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव नीलम बिड़ला ने कड़ी निंदा की हैं।
बिड़ला ने कहा कि होली हिन्दुओ का प्रमुख त्यौहार हैं, इस आदेश के कारण बड़ी संख्या में शिक्षक अपने परिवार के संग होली का त्यौहार मनाने के लिए नहीं जा सकेंगे।इसलिए इस आदेश में संशोधन की आवश्यकता हैं। गौरतलब हैं कि प्रदेश में 60 हजार से अधिक शिक्षकों को बी एल ओ के रूप में ड्यूटी लगाया हुआ हैं। निर्वाचन विभाग के इस तुगलकी आदेश से ये शिक्षकगण होली का त्यौहार नहीं मना पाएंगे जो निंदनीय हैं। बिड़ला ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर मांग की कि अविलम्ब ऐसे बेतुके आदेश को निरस्त कर शिक्षकों सहित अन्य सरकारी कार्मिको को राहत प्रदान करावे।
होली के दिन बीएलओ को बूथो पर बुलाए जाने पर महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव नीलम बिड़ला ने कड़ी निंदा की हैं।
