पाली। 10 अप्रैल को पाली पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताते हुए कहा की थाना गुड़ा अंदला गांव कुरना में एक वृद्ध महिला को बांध कर उसके घर से गहने जेवरात आदि लूट करने वाले रणछोड़, भरत व उनके मित्र सुखराम के साथ मिलकर ये वारदात की, ये लोग मौज मस्ती के लिए ये लूट की, अपराधी करीब तीन माह से इस वारदात के फिराक में थे, वही पाली पुलिस अधीक्षक ने दुसरी वारदात का खुलासा करते हुए बताया की पाली में सार्वजनिक स्थानों, घरों के बाहर से हो रहे वाहनों की चोरी के खुलासे के लिए एक टीम गठित करके चार युवकों को पकड़ा जिनसे करीब चोरी पांच वाहन मिले, ये सभी अपराधी 25 वर्ष से कम आयु के है जिसमे जयेश पुनित सुनील व सुरेश आदि वाहन चोर पकड़े गए, इन दोनों वारदातों के खुलासे को अंजाम देने का विशेष कार्य पाली पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जवानों को दिया, आए सुने पाली पुलिस अधीक्षक जाट की मीडिया से हुईं रूबरू
पाली पुलिस अधीक्षक ने दो वारदातों किया खुलासा, घर में लूट करने वाले अपराधियों व वाहनों के चोरों को किया गिरफ्तार

Oplus_0