भुर मल शाह का पार्थिक शरीर परिजनों ने मेडिकल कॉलेज को दान कर शाह लोगो के दिलो में हुवे अमर,,,

मेडिकल कॉलेज को मिली इस वर्ष की पहली व अब तक की 20 वी देह दान में ,,,,

पाली,,भारत विकास परिषद की प्ररेणा से देहदान के लिए प्रेरित शाह परिवार के द्वारा भूर मल शाह का पार्थिव शरीर उनके परिवार के सदस्य डॉ हेमंत जैन एवं इंजीनियर रवींद्र कुमार जैन ने। गुरुवार को मेडीकल कॉलेज, पाली में अध्यनरत डाक्टरो के अनुसंधान के लिए भारत विकास परिषद के जालौर एवं पाली शाखा पदाधिकारियों की उपस्थिति में पाली मेडिकल कॉलेज को दान किया गया । भारत विकास परिषद जालौर के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री पदम् राज जी चौधरी, श्री राजेंद्र जी भूतड़ा , श्री दिलीप जी शर्मा एडवोकेट , श्री समरेश जैन के साथ साथ पाली ज़िले की स्थानीय भारत विकास परिषद की शाखा के श्री रमेश जैन , श्री नरेश जैन एवं श्री नीतेश चोपड़ा देह दान के समय मेडिकल कॉलेज में उपस्थित रहे । भूर माल जी शाह लंबे समय से बीमार चल रहे थे आज दिनाक 25/04/2024 सुबह जालोर के एक हॉस्पिटल में आकस्मिक निधन होने पश्चात उनके पुत्र व भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ हेमंत जैन ने स्वर्गीय भूर मल की अंतिम इच्छा अनुसार देह पाली मेडिकल कॉलेज में दान करने का निर्णय लिया । भारत विकास परिषद एवम् परिवार के सदस्य देह को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुँचे जहां पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवम् कंट्रोलर डॉ दीपक वर्मा ने परिजनों को देह दान के लिए सर्टिफिकेट देकर आभार व्यक्त किया व पुण्य कार्य के लिए प्रेरित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
देह दान के समय शरीर रचना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनूप सिंह गुर्जर , डॉ रितु अग्रवाल , डॉ समता गौड़ , डॉ नवल किशोर , डॉ राकेश कुमार , डॉ रवि कुमावत , डॉ नेम सिंह , डॉ अदिति सोलंकी , डॉ किरण कँवर, डॉ सुरेश चौधरी , डॉ अमित जोशी ,के साथ साथ विभाग के टेक्नीशियन अरुण सिंगारिया , विजय लक्ष्मी , प्रियंका , किरण , मोहन कुमार , भैरु राम , बंटी आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *