पाली,,, रावणा राजपूत समाज के आराध्य देव साध श्री अनोपदासजी महाराज के 176वे जन्मोत्सव पर दिनांक
21अप्रेल 2024 को जगदम्बा नगर में स्थित साध श्री अनोपदासजी महाराज की झुपडी पर समस्त रावणा राजपूत समाज की और से भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा साथ ही साथ अनोप दास महाराज की झुपडी पर सभी समाज बंधुओं के घरों से एक एक दीप प्रज्ज्वलित कर समाज के आराध्य संत के जन्मोत्सव को दीपावली पर्व जैसा मनाया जाएगा।समाज के शहर प्रवक्ता विक्रम सिंह गोयल ने बताया कि इस विशाल भक्ति संध्या में प्रसिद्ध भजन कलाकार श्री गणपत जी बालासती एंड पार्टी द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी । इस भव्य भजन संध्या के आयोजन को सफल बनाने में समाज के शहर अध्यक्ष उगमसिह चौहान, भैरुसिंह राठौड़, एडवोकेट विक्रम सिंह भैसाणा,चन्द्र सिंह राठौड़, सुरेन्द्र सिंह परिहार, सुरेन्द्र सिंह नाहर, धर्मेंद्र सिंह चौहान, शैतान सिंह पंवार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष खीमसिह भाटी, उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी, शहर कोषाध्यक्ष गोविन्द सिंह चौहान, सचिव बाबुसिंह परिहार शहर प्रवक्ता विक्रम सिंह गोयल, समाज सेवी रविन्द्र सिंह भाटी,मनोहर सिंह चोटीला,नाथुसिह भाटी,महेंद्र सिंह भैसाणा,नवीन सिंह शेखावत, महेंद्र सिंह चौहान, कालुसिंह तंवर, सहित समाज बंधु लगे हुए हैं।
आराध्य देव अनोप दास जी महाराज की जयंती पर आयोजित होगी विशाल भक्ति संध्या,,,
