29 मई/अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ,हरफूल सिंह यादव ने बुधवार को पाली जिले के देसूरी में नाड़ोल,देसूरी व घाणेराव सीएचसी का औचक निरीक्षण किया व हीटवेव गर्मी से आमजन को बचाने के लिये वहाँ उपलब्ध साधन सुविधाओं का जायज़ा लिया साथ ही
घाणेराव ग्राम पंचायत में जन सुनवाई की व आमजन के प्रकरणों के निराकरण के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने घाणेराव ग्राम पंचायत में जन सुनवाई करते हुए लोगों की समस्याओ को सुना व वहाँ मौजूद संबंधित अधिकारियों को निराकरण के आवश्यक निर्देश दिये। ग्राम पंचायत भवन में सुनवाई के दौरान बिजली,पानी समेत अन्य समस्या को सूना । इस मोके पर ग्रामीणों ने जवाई जल परियोजना के तहत पानी के बारे में समस्या बताई जिस पर उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए 15 जून तक पेयजल समस्या का समाधान करने को कहा। ग्रामीणों ने बिजली के बारे में अवगत कराया जिसके बारे में उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए।यादव ने इस अवसर पर आमजन से बात की व कहा कि आमजन को गर्मी के मौसम में पर्याप्त पानी उपलब्ध हो ऐसे प्रयास किये जा रहे है। जन सुनवाई में बिजली,पानी समेत अन्य प्रकरण दर्ज हुए जिसके बारे में उन्होंने आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।
अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त ने देसूरी पहुँचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विभिन कक्षो का घूम कर निरीक्षण किया व ,लू एवं तापघात वार्ड,लेब आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने हीट वेव मरीजों के लिए दवाई एवं अन्य व्यवस्थाओ को देखा साथ ही । वहाँ मरीजो के पानी ,बिजली ,शौचालय आदि की व्यवस्था व विभिन्न वार्डो ,एम्बुलेंस , स्टाफ से जानकारी ली। साथ ही घाणेराव व नाड़ोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया।इस अवसर पर तहसीलदार हरेन्द्र सिंह चौहान,नायब तहसीलदार शंकरलाल परिहार,स्थानीय अधिकारियों के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।