पाली,,, जिला मुख्यालय में तहसील कार्यालय में पिछले 17 वर्षों से जमीनी विवाद को लेकर दोनों ही पक्षों के परिजन पहुंच बटवारा की जमीन के दस्तावेज पाली तहसीलदार जितेंद्र बेरवाल से प्राप्त किए। रिश्ते में लगने वाले चचेरे भाई राम लाल प्रजापत व कुपा राम प्रजापत दोनों ही भाइयों के आंखो में खुशी के आंसू छलक आए । ओर कहा की इसका श्रेय पाली तहसीलदार जितेंद्र बबेरवाल को जाता है। साहेब अच्छे इंसान है उनकी समझाइस के चलते आज यह खुशी का दिन देखने को मिला। बता दे की पूरा मामला पाली के समीप खैरवा रोड अकेली गांव में 17 बीघा जमीन और पाली के नया गांव में स्थित एक प्लॉट का मामला है । 17 साल पूर्व कोर्ट में मामला पहुंच गया। ओर कोर्ट ने अजमेर रेवेन्यू विभाग के भेजा दिया गया। जहा विभाग द्वारा पाली तहसीलदार के पास जांच सौंपी गई। साहेब की हम दोनो भाईयो को गांव में बनी प्याऊ मे बैठ दो घंटे की समझाइस पर हम दोनो भाईयो ने आपसी रजामंदी करते हुवे अपनी अपनी हिस्से की जमीन का बटवारा कर लिया। पूरे मामले के निस्तारण में पाली एसडीएम अशोक बिश्नोई, आर आई भरत सिंह, पटवारी भरत रामनानी का भी सहयोग रहा।
हिस्से की जमीन पाकर भाईयो के आंखो से झलके खुशी के आंसू,, कहा साहेब हमारे लिए भगवान का रूप,,,,
