पाली। दीपावली त्यौहार के मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ ओम लोहा उद्योग की माताजी चंद्रकला लोहिया का आशीर्वाद लेने के लिए उनके निवास स्थान पर पहुंचे। मदन राठौड़ के आगमन पर उनका ओम प्रकाश गर्ग और परिवार के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। बैंड बाजे के साथ उनका घर में प्रवेश कराया गया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कहना है। कि ओमप्रकाश गर्ग और मदन राठौड़ की दोस्ती कई वर्षों पुरानी है। इसी वजह से उनकी माताजी चंद्रकला लोहिया जो 95 वर्ष की हो चुकी है। पर वाह मुझे अपने बेटे के जैसा मानती है। और भी उन्हें अपनी मां समान मानता हूं। इसी वजह से गर्ग परिवार और राठौर की फैमिली में पारिवारिक संबंध है जिसके कारण भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को हर त्यौहार पर मां का आशीर्वाद लेने आते हैं। इस मौके पर चंद्रकला लोहिया ओमप्रकाश गर्ग, अनिल गर्ग, अशोक कुमार गर्ग, अतीत गर्ग, और गर्ग परिवार के कहीं सदस्य मौजूद रहे।