पाली के समाज सेवी व बीसीएम ग्रुप के डायरेक्टर मगराज जैन को एनडीटीवी न्यूज चैनल पार्टनर प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड से किया सम्मानित,,,

,

जयपुर/पाली ,,
एनडीटीवी न्यूज चैनल पार्टनर द्वारा जयपुर में आयोजित कार्यकम में बीसीएम प्रोपर्टीज के चेयरमैन व समाज सेवी को समाज सेवा में अपनी अग्रणीय योगदान देने पर मगराज जैन को प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड से सम्मानित किया । ये अवार्ड उनको जयपुर में आयोजित कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में आए राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ द्वारा दिया गया। अवार्ड देने के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने उनसे आत्मीयता से बात करते हुए कहा कि मगराज जैन इस अवार्ड के हकदार है। वे प्रॉपर्टी के साथ समाजसेवा में भी अच्छा कार्य कर रहे है। समाज सेवा को लेकर जहां भी उनकी जरूरत पड़ती है वह हमेशा आगे रहते हैं चाहे गरीब परिवार की शादी हो और चाहे किसी गरीब परिवार को आर्थिक रूप से सहायता की जरूरत हो । कोरोना काल में भी समाज सेवा को लेकर आगे रहे हैं। बता दे कि मगराज जैन का पूरे राजस्थान में प्रॉपर्टी के क्षेत्र में अच्छा खास नाम है, कई संस्थाओं द्वारा उनको सम्मानित किया जा चुका है। सस्ती दर पर और किश्तों में प्लॉट की सुविधा इनके उपलब्ध कराने के कारण हजारों लोगों का मकान का सपना साकार हो चुका है। जैन ने बताया कि प्रोपर्टी के साथ बीसीएम सेवा संस्थान के बैनर तले उनकी सेवा भी लगातार जारी रहेगी। उनका सपना है कि पूरे राज्य में हर निम्नवर्गीय परिवार के पास खुद का मकान हो, इसके लिए वे लगातार प्रयासरत भी है। उन्होंने एनडीटीपी परिवार का भी आभार जताया। जैन ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ की तारीफ करते हुए कहा कि वे काफी मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के व्यक्तित्व है। संगठन में उन्होंने अग्रणीय योगदान दिया जिसकी वजह से आज वह इस पद पर है। ये पाली निवासी होंने के चलते उनसे उनका पारिवारिक संबंध भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *