युवाओं को नशे से मुक्त रखने और जीवन जोड़ो का अभियान छेड़ेंगे , पायलेट,,, पाली में सायकल यात्रा में शामिल होंगे AICC महासचिव सचिन पायलट,,,,,

पाली, नशे के खिलाफ जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो” यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में युवाओं को नशे से दूर रहने और एक स्वस्थ समाज की ओर प्रेरित करने का संदेश दे रही है। यात्रा में सोमवार को AICC महासचिव एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पाली में आयोजित साइकिल यात्रा में शामिल होंगे । यात्रा के लेकर गांधी सर्किल पर सभा का आयोजन होगा उसके पश्चात पाली से सोजत तक यात्रा में रहेंगे ! इस दौरान वे युवाओं के साथ नशे के दुष्प्रभावों पर चर्चा करेंगे और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने का संदेश देंगे। NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने बताया की यह यात्रा नशे के बढ़ते प्रभाव, RPSC परीक्षाओं में हुई धांधली, प्राइवेट यूनिवर्सिटी के आर्थिक शोषण, कोचिंग संस्थानों की मनमानी, छात्र संघ चुनावों की बहाली, आरक्षण विस्तार, निकाय चुनावों में देरी, अग्निवीर योजना की वापसी, पर्यावरण संरक्षण, साम्प्रदायिकता के विरुद्ध भाईचारे का संदेश और बलोतरा रिफाइनरी में स्थानीय रोजगार की मांग जैसे महत्वपूर्ण विषयों को उठाने को लेकर निकाली जा रही हैं ! NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ने कहा, युवा हमारे देश का भविष्य हैं, लेकिन नशे की बढ़ती प्रवृत्ति उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार को प्रभावित कर रही है। NSUI का यह अभियान युवाओं को जागरूक करने के साथ-साथ सरकार और समाज से भी अपील करेगा कि नशे के ख़िलाफ़ कठोर कदम उठाए जाएँ।” यात्रा में कांग्रेस और बांगड कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गणपत पटेल ,पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष विजय जोशी , ज़िला कोंग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कोठारी,पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़ सहित , पंचायत समिति के प्रतिपक्ष नेता विजय जोशी , NSUI व कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आम नागरिक भी भाग लेगे। पाली विधायक भीमराज भाटी ने कहा यह अभियान समाज में नशे के बढ़ते प्रभाव को रोकने और युवा पीढ़ी को जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *