महिलाओं ने रजवाड़ी पोशाक में राजस्थानी संस्कृति से करवाया रूबरू,,,,, फाग उत्सव में राधा कृष्ण के संग फूलों की होली खेलते हुए गाए फाग गीत,,,,

L

पाली शहर लोढा स्कुल रोड़ स्थित जोधाणा होटल में रजवाड़ी फाग उत्सव का आयोजित किया गया। आयोजक रेखा सोलंकी ने बताया कि फागुन माह में होली के त्यौहार के चलते शहर के सूरजपोल स्थित एक होटल परिसर में महिलाओं के द्वारा फाग उत्सव कार्यकम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जोधपुर से समाज सेविका ट्विंकल सोलंकी, मिस मारवाड़ रह चुकी नैना खारलिया, समाज सेविका दीपिका अरोड़ा,कुसुम सोनी उदयपुर से सुनीता चारण, बिट्टू आदि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियो के द्वारा गणेश जी की पूजा करने के साथ शुरू की गई। महिलाओं के द्वारा राजपूती पोशाक बहन राजस्थानी गानों पर नृत्य कर अपना परफॉर्मेंस दिया। राधा-कृष्ण के साथ राजस्थानी गीतों पर मनमोहक नृत्य कर उत्सव का आनन्द लिया । कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों के द्वारा जज के रूप में निर्णय करते हुए मिस फागण ब्यूटीफुल लुक का अवार्ड अरुण कौशिक, मिराज फागण का अवार्ड रिंकू सोलंकी ने जीता। तो वही राधा कृष्ण बने सोना पवार एव हेलिना को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। फागण उत्सव कार्यक्रम में करीब 100 से अधिक महिलाएं पाम्परिक वेशभूषा पहने शामिल हुई ओर विभिन्न गीतों पर नृत्य पेश कर खुब वाह वाही बटोरी । कार्यक्रम को खूबसूरत बनाने में एंकरिंग के रूप अर्चना राकावत का सहरानीय योगदान रहा। इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में दिना सोलंकी, पूनम राठौड़, राकेश टॉक, अमन पवार,सुनीता मारू, नीपुसी, खुशबू सहित मानव विकास सेवा संस्थान के सभी सदस्यों का योगदान रहा। अंत में फाग उत्सव के विशेष आयोजन के लिये महिलाओं ने रेखा सोलंकी की ओर से सभी को धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *