राजस्थानी वेशभूषा में महिलाओं ने थिरकाए अपने कदम, खम्मा म्हारे राठौड़ा ने खम्मा घणी , फाग उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन,,,,,,

पाली ,,,
पाली शहर के सूरजपोल स्थित एक निजी होटल में रजवाड़ी फाग महोत्सव का आयोजन किया गया।जिसमें महिलाओं ने राजस्थानी फिल्मों की मधुर धुनों पर मनमोहक नृत्य कर दर्शकों की तालिया बटोरी
आयोजक श्रीमती रेणु कंवर ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडवोकेट रामपाल शर्मा , कन्या महाविद्यालय प्राचार्य विनीता कोका,मॉडल ममता लश्करी, महिला सुरक्षा सहयोगी समिति संस्थापक कुलदीप पंवार,सचिव अचला शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी शिक्षा विभाग विक्रम सिंह परिहार, शानू पारख ने महिलाओं की उपलब्धियों पर विचार रखे।
राजस्थानी गीतों पर थिरके कदम, आयोजक ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थानी फिल्मी कलाकार पीहू भाटी ने खम्मा घणी खम्मा घणी म्हारे राठौड़ा ने खम्मा घणी पर नृत्य कर प्रतिभा का लोहा मनवाया वही चेतना ने पिया आवो तो, आरती में जला शेर, ममता पंवार ने दिल जाने जिगर तुझपे निशार किया है, प्रीति बालवंशी ने मुखड़ा पिया का, अनीता ने म्हारी सुंदर गोरी, रेखा श्रीमाली ने शीशा,पूनम ने फ़ागनियो, संजना शर्मा ने थारो फोटो देखने, रेणु कंवर परिहार ने चार चार चुड़ला सरीखे गाने पर नृत्य किया। कार्यक्रम में मिसेज फागण,मिस फागण,बेस्ट डांस,बेस्ट लुक, एवं बेस्ट किड्स को सम्मानित किया गया निर्णायक की भूमिका रेणु कंवर,अचला शर्मा एवं रेणुका राजपुरोहित ने निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने प्रीति बालवंशी,पिंकी पंवार,हंसा डागर,गुरमीत कौर, मधुबाला शर्मा,रेखा श्रीमाली,संध्या दवे,संगीता गहलोत आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *