पाली,,, आगामी दिनों में आयोजित होने वाले गणगौर पर्व को लेकर आज पूरे जिले भर में सुहागन वी कुंवारी लड़कियों के द्वारा व्रत करते हुए हीया सूरज आठ रोट का उद्यापन कर सूरज भगवान की पूजा की गई।
ब्राह्मणी पवन बाई ने इस पूजा का महत्व बताते हुए कहा कि गणगौर त्यौहार से पूर्व हीया सूरज आठ रोट नाम से उद्यापन किया जाता है, इस पूजा के बिना गणगौर का उद्यापन नहीं किया जा सकता। इस पूजा में शादीशुदा बेटियां अपने ससुराल की सुख शांति और अपने पति के लंबी उम्र की दुआ करती है तो दूसरी और कुंवारी बेटियां इस व्रत को करके अपने भाई की लंबी उम्र और घर में सुख शांति के लिए सूरज भगवान की अर्क और पूजा करते हुए उद्यापन करती है। इस व्रत में कुल आठ कुंवारी लड़कियां और एक साकिया होता है।
हीया सूरज आठ रोट का किया उद्यापन, छोटी कुंवारी बच्चियों में की सूरज भगवान की पूजा,,,, भाई और अपने परिवार की सुख शांति और अमर होने की कामना,,,,,,,
