पाली,, भारतीय जैन संघटना विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में देशभर में “अंजुली” शीर्षक से जल संरक्षण एवं जन जागृति के कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
बीजेएस के तत्वावधान में रोटरी क्लब में प्रातः 9.30 बजे अंजुली कार्यक्रम आयोजित होगा।
संभागीय जल संरक्षण प्रभारी एवं अंजुली कार्यक्रम संयोजक नरेश मेहता ने बताया कि जल संरक्षण हेतु ठोस कदम उठाने और इसके प्रति जागरूकता लाने में बीजेएस राष्ट्रव्यापी कार्य कर रही है। इस अभियान में सैंकड़ों तालाबों की डिसिल्टिंग करके उन्हें गहरा किया गया है और भराव क्षमता बढ़ा कर वर्षाजल को रोकने का उपाय किया गया है। पाली शाखा द्वारा खैरवा और वरकाणा के तालाबों की डिसिल्टिंग का कार्य किया गया है।
सहसंयोजक चिराग कोठारी और गौरव सालेचा ने बताया कि आज के कार्यक्रम में कविता वाचन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसके माध्यम से जल के महत्त्व और संरक्षण के उपायों के प्रति जागरूकता लाई जाएगी। प्रतियोगिता आयोजन हेतु निर्मल बालिया, नवीन पी. मेहता और अनुजा अखावत संयोजक के रूप में जुट हुए हैं।
सहसंयोजक लवकेश कोठारी और जितेंद्र कोठारी ने बताया कि पाली शहर में निजी प्रयासों से जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले जागरूक नागरिकों को जल योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। संभागीय अध्यक्ष रमेशचंद बरडिया ने बताया कि इस अवसर पर जोधपुर संभाग की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित होगा जिसमें प्रदेशाध्यक्ष श्रवण दूगड़, लता ललवानी सहित जोधपुर संभाग की सभी शाखाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों हेतु अध्यक्ष अमरचंद बोहरा, ऊषा अखावत, सचिव बसंत सोनीमंडिया, सुनीता मेड़तिया, प्रदीप चौपड़ा सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।