पाली,,,
रक्तदान महादान की थीम पर शिव दल जिला प्रमुख ओर समाज सेवी जाडन निवासी रमेश बंजारा के नेतृत्व व ग्रामवाशी प्रभुत्वजनों के सहयोग से पाली के समीप जाडन गांव के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुवार को सम्पन्न हुआ। शिविर आयोजक बंजारा ने बताया कि शिव दल के राष्ट्रीय प्रमुख संजय जी बोथरा की प्रेरणा से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें गांव के युवकों के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपना योगदान दिया। शिविर में करीब 71 से भी ज्यादा यूनिट प्राप्त हुआ। शिविर में दिया जाने वाला खून गरीब असहाय मरीजों को निशुल्क दिया जाएगा ताकि उनके जीवन को बचाया जा सके। बता दे कि समाज सेवी बंजारा ने पूर्व में भी कई बार रक्तदान शिविर का हिस्सा बने हैं और समय समय पर अपना ब्लड देकर लोगों की जान बचाई है। ग्रामीणों के सहयोग से करोना काल में भी समाज सेवा का काम किया है। शिविर में शिव दल के युवा सेना राष्टीय प्रमुख चंदन कपूर चंद शर्मा एवं आयुष शर्मा में शिरकत करते हुए शिविर आयोजन करने पर बधाई दी। शिविर में सहयोग दे रहे प्रभुत्व जनों का भी कहना है कि रमेश बंजारा ओर हम सभी समय समय पर एकजुट एक साथ होकर समाज सेवा का काम करते हैं। श्रद्धा शिविर को सफल बनाने में देवाराम देवासी पूर्व सरपंच ओम प्रकाश पवार नरेश प्रजापत कलाराम पवार ललितपुरी रमेश मेवाड़ा मुकेश दायमा ओम प्रकाश चौधरी रोशन सहित सभी जाडन ग्रामवाशीयो का सहयोग रहा