सरगरा समाज का प्रथम सामूहिक विवाह आयोजित,11 जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में।

Oplus_16908288

पाली।सोमवार को नया गांव रोड जेसीबी वाली गली में स्थित भवानी पुनाघर हिंगलाज भैंसाघर माताजी मंदिर परिसर में सरगरा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। समस्त क्षत्रिय सरगरा समाज प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के देखरेख में आयोजित, इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे। जिन्हें कार्यक्रम में मौजूद परिजनों के साथ समाज के लोगों ने आशीर्वाद दिया।

सामूहिक विवाह सम्मेलन के तहत सोमवार सुबह गाजे-बाजे के साथ निकासी निकाली गई। जो नया गांव रोड जेसीबी वाली गली से रवाना हुई। निकासी में आगे-आगे घोड़े पर सवार संत और समाज के प्रबुद्धजन चल रहे थे। उनके पीछे-पीछे सजी-धजी गाड़ियों में सवार दूल्हा-दुल्हन चल रहे थे। पूरे रास्ते युवा नाचते गाते हुए चल रहे थे। निकासी भवानी पुनाघर हिंगलाज भैंसाघर माताजी मंदिर पहुंच सम्पन्न हुई। जहां शुभ मुहूर्त में विद्वान पंडितों ने सभी 11 जोड़ों का विवाह सम्पन्न करवाया। संत सम्पतनाथ महाराज ने बताया कि नवविवाहित जोड़ों को समाज के भामाशाह द्वारा उपहार में घरेलू सामान दिए गए।

इस दौरान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें संतों का एवं भामाशाहों और अतिथि विधायक भीमराज भाटी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख आदि को सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सरगरा समाज के लोग मौजूद रहे।

अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल आर्य व अध्यक्ष जगदीश राठौड़ ने बताया कि आयोजन के दौरान व्यवस्था में उपाध्यक्ष भंवरलाल, सचिव प्रकाश काग, सहसचिव लक्ष्मीकांत मारू, कोषाध्यक्ष शंकरलाल वोलावणिया, सह कोषाध्यक्ष लक्ष्मण वोलावणिया, संगठन मंत्री बाबूलाल खाटक, श्रवण डिबिया, आउवा चौताला अध्यक्ष घीसू लाल ठेकदार, वजाराम हेमावास,रूपजी मंडिया, गोरधन RI, एडवोकेट भागीरथ, जेठाराम भाटी, प्रकाश पार्षद, टीकम जी, नारायण गहलोत एवं संत शिरोमणि नवलाराम महाराज सरगरा समाज सेवा समिति पाली के पदाधिकारी और समाज के लोग जुटे नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *