कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर नहीं लगाने व नगर की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन,स्मार्ट मीटर आमजनता की जेब काटने वाला
सुमेरपुर । स्मार्ट मीटर लगाने और नगर की अन्य समस्याओं को लेकर सोमवार को नगर कांग्रेस कमेटी ने उपखण्ड अधिकारी कालूराम कुम्हार के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार दिनेश आचार्य को ज्ञापन सौंपा।
अध्यक्ष सुभाष मेवाड़ा ने कहा कि सरकार घरेलू डिजिटल मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगा रही है। इससे निजी कंपनी को फायदा पहुंचाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर स्मार्ट मीटर से ज्यादा यूनिट आने की शिकायतें लगातार मिल रही है। कांग्रेस इसका विरोध करती है।
इसके अलावा नगर की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। राजगुरु सर्कल से कृषि मंडी तक की सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। इस मार्ग पर कई अस्पताल हैं। मरीजों और गर्भवती महिलाओं और एंबुलेंस चालको को और राहगीरों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है। बेसहारा पशु शहर की सड़कों और गलियों में खुल्ले आम घूम रहे हैं।
जगह जगह पर बारिश में बबूल के पेड़ बड़े हो गए हैं। मच्छरों की भी भरमार बहुत बढ़ गई है। इन समस्याओं से परेशान होकर कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर समय पर इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।
इस मौके पर पीसीसी महासचिव शिशुपाल सिंह राजपुरोहित, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष करणसिंह मेड़तिया, ललकार सिंह राणावत, जिला कांग्रेस सचिव जाफर सिलावट, महेश परिहार, पूर्व पार्षद खूबचंद खत्री, ओबीसी नगर अध्यक्ष हिम्मत गहलोत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।