असुरक्षित भवनों में कक्षा संचालन पर केबिनेट मंत्री ने तत्काल लगाई रोक, मंत्री जोराराम कुमावत ने जिले के जर्जर सरकारी भवनों की मांगी रिपोर्ट,पीडब्लयूडी एक्सईएन को जमकर फटकारा
पाली। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक का प्रमुख बिंदु जिले में सरकारी भवनों, स्कूलों, चिकित्सा संस्थानों और सड़कों की खराब स्थिति था। बैठक में केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जर्जर और नकारा भवनों का उपयोग किसी भी स्थिति में न किया जाए। उन्होंने स्कूलों, छात्रावासों, आंगनबाड़ी केंद्रों के अंतर्गत असुरक्षित भवनों में कक्षा संचालन पर रोक लगाई। उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। साथ ही पीडब्ल्यूडी द्वारा पूर्व में नकारा घोषित भवनों को नियमानुसार तत्काल गिराने और नए प्रस्ताव भेजने के लिए कहा। कुमावत ने प्रथम दृष्टि से की गई सर्वे को पीडब्ल्यूडी तकनीकी इंजीनियरों के साथ दोबारा जांच कर फाइनल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने टीएडी छात्रावास, सामाजिक न्याय विभाग के छात्रावास, स्कूल, आंगनबाड़ी, चिकित्सा केंद्र और पशुपालन चिकित्सा केंद्रों सहित सभी विभागों से ब्लॉकवार जानकारी ली।
जोराराम कुमावत ने कहा कि जिन भवनों पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है, उन पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जाए। जर्जर भवनों को कमेटी द्वारा प्रमाणित कर गिरवाने और क्षतिग्रस्त भवन या क्षेत्र में किसी को प्रवेश न देने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि इन स्थानों पर सूचना चस्पा की जाए ताकि सभी को जानकारी मिल सके। उन्होंने पंचायती राज के अधिकारियों को उनके भवन व उनके अधीन स्कूलों की रिपेयरिंग हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने यह भी आदेश दिया कि सभी क्षतिग्रस्त भवनों की तुरंत चिन्हित कर उनकी विस्तृत रिपोर्ट बुधवार को भेजी जाए। ताकि जिले में सरकारी बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करना और कर्मचारियों व आम जनता के लिए सुरक्षित वातावरण बने। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपनी टीमों के साथ मिलकर क्षेत्र का दौरा करें और जमीनी स्तर पर योजनाओं की प्रभावशीलता का आकलन करें। मौके पर ही जारी की प्रशासनिक स्वीकृति
मंत्री जोराराम कुमावत ने अधिकारियों से कहा कि शिक्षा विभाग से संबंधित भवनों पीएस/यूपीएस के कार्यों को प्लान में जुड़वाकर स्वीकृति जारी करवाएं। इसके अलावा मंत्री कुमावत को अवगत कराया गया कि 156 आंगनबाड़ी केंद्रों के क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत के लिए समसा के माध्यम से स्वीकृति जारी करवाकर उनकी मरम्मत का कार्य किया जाएगा। अधिकारियों ने मंत्री को अवगत कराया कि सुमेरपुर व पाली विधानसभा क्षेत्र में कई भवन जर्जर हालत में हैं। पीडब्ल्यूडी के सांडेराव व ढोला के डाक बंगले, जल संसाधन विभाग के जवाई बांध गांव का डाक बंगला व कॉलोनी भवन की जर्जर हालत होने के कारण उनकी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान घटिया क्वालिटी की वजह से बारिश के कारण खस्ता हाल हुई सड़कों पर नाराजगी जताते हुए मंत्री श्री कुमावत ने पाली के पीडब्लयूडी एक्सईएन को जमकर फटकार लगाई। ये रहे मौजूद
बैठक में कालूराम कुम्हार उपखंड अधिकारी सुमेरपुर, पाली, पाली पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि पुखराज पटेल, जिला मंत्री पूनम सिंह परमार, टेवाली महावीर सिंह समेत अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे