हर घर तिरंगा अभियान व विभाजन विभिषिका कार्यक्रम के लिए संयोजक घोषित

पाली। भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय, प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी हर घर तिरंगा अभियान तथा विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस को लेकर जिला स्तर पर संगठनात्मक तैयारियाँ तेज़ कर दी गई हैं।

भाजपा जिला प्रवक्ता तिलोक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों अभियानों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु संयोजकों की घोषणा कर दी गई है। दिग्विजयसिंह राठौड़ को इन अभियानों का संयोजक बनाया गया है, वहीं तिलोक चौधरी और संजय बोहरा को सहसंयोजक नियुक्त किया गया है।

तिलोक चौधरी ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले के प्रत्येक बूथ स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक विभिन्न देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के अवसर पर पूरे जिले में मंडल स्तर पर संगोष्ठियों का आयोजन कर विभाजन की पीड़ा और उससे जुड़े इतिहास को जनमानस के सामने लाया जाएगा।

भाजपा पाली जिला संगठन ने सभी कार्यकर्ताओं से इन अभियानों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है, जिससे राष्ट्रभक्ति का संदेश घर-घर पहुँचे और इतिहास से जुड़ी स्मृतियाँ जन-जन तक पहुँचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *